वन कर्मियों ने सीखे जंगलों में आग बुझाने के तरीके।

कोटद्वार:-फायर सीजन को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह सतर्क है और जंगलों को कैसे आग से बचाया जाए इसकी अतिरिक्त जानकारी भी ले रहे है।
लैंसडोन वन प्रभाग के लालढांग रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने फायर सीजन को देखते हुए जंगलों में आग लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन अधिकारी को चिलरखाल बैरियर में बुलाकर सीमित संसाधनों में वन कर्मियों ने आग बुझाने से गुर सीखे। अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद ने बताया की अग्निशमन विभाग के 66 अधिकारी कर्मचारी 14अप्रैल1944 को जहाज की आग बुझाते हुए शहीद हो गए थे जिनको श्रद्धांजलि के रूप में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सप्ताह मनाया जाता है। जिसमे आज अग्निशमन सप्ताह के समापन के मौके पर लालढांग रेंज के चिलरखाल कांपरमेंट में पहुंच कर वन कर्मियों को जंगलों में आग बुझाने की जानकारी, घरेलू गैस सिलेंडर पर आग लगने पर कैसे बुझाया जाता है इसका डेमो दिखाया।
Itís difficult to find experienced people for this topic, but you seem like you know what youíre talking about! Thanks