उच्च शिक्षा में एससी / एसटी के 19,256 छात्रों ने छोड़ी पढ़ाई।

उच्च शिक्षा में एससी / एसटी के 19,256 छात्रों ने छोड़ी पढ़ाई।
शेयर करें !

नई दिल्ली:- शिक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा को बताया कि 2018 से 2023 के बीच उच्च शिक्षा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति और ओबीसी के 19,000 से ज्यादा छात्रों ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी । केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने एक लिखित जवाब में बताया कि इन छात्रों में केंद्रीय विश्वविद्यालय , आईआईटी और आईआईएम के छात्र शामिल हैं । ■ मंत्री ने बताया कि पांच वर्षों में विभिन्न कोर्स में 19,256 ऐसे छात्रों ने पढ़ाई छोड़ी । इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 14,446 , आईआईटी में 4,444 और आईआईएम के 366 बच्चे शामिल हैं । उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में छात्रों के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं , जैसे वह एक से दूसरे संस्थानों में जा सकते हैं , या किसी एक प्रोग्राम से दूसरे कोर्स में उसी या अन्य संस्थानों में जा सकते हैं । ■ उन्होंने कहा कि संस्थान बदलने या बीच में पढ़ाई छोड़ने की मुख्य वजह अन्य प्रोग्राम या संस्थान में दाखिला लेने या निजी कारण होते हैं । मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब छात्रों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रम चलाए हैं ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *