कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य संवर्द्धन भाजपा की बड़ी उपलब्धि

कृषक उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य संवर्द्धन भाजपा की बड़ी उपलब्धि
शेयर करें !

कोटद्वार: कृषि अध्यादेश के खिलाफ जहां एक और कांग्रेस लगातार विरोध करती आ रही है वहीं भाजपा कृषि अध्यादेश को किसानों के हक लिए बड़ी उपलब्धि बता रही है। कृषि अध्यादेश की उपलब्धि को लेकर आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने आज कोटद्वार पँहुच कर पत्रकारो से रूबरू होते हुए कहा कि कृषि अध्यादेश बिल पास होने से किसान अपनी फसल को अपनी इच्छानुसार बेच सकता है। साथ ही इस विधेयक के पास होने से किसानों का पूर्ण समर्थन केन्द्र सरकार को मिल रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि
कृषक उत्पाद वयापार एवं वाणिज्य संवर्धन एवं सरलीकरण विधेयक, संसद से पास होने से स्पष्ट है की साफ नियत वाली मोदी सरकार के द्वारा””देश के किसानों को ,ये विधेयक कृषकों को अपनी कृषि उपज के विपणन की पूर्ण स्वतंत्रता कीमत के निर्धारण की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को विपक्षियों द्वारा फैलाए गए दुस्प्रचार से भयभीत एवं भ्रमित नही होना चाहिए जो लोग राजनीति महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से पैसा स्वयं के लिए निकालें तथा चीन से भी पैसा ले लें,,ऐसे लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है,
कृषि बिल में साफ यह स्पस्ट है कि
1:–किसानों की जमीन की बिक्री, लीज और गिरवी रखना पूरी तरह से निषिध्द है।
2:–करार फसलों का होना है न कि जमीनों
3:–कृषक कीमत आश्वाशन व करार विधेयक 2020’’ को व्यापारियों, कंपनीयों, प्रसंस्करण इकाईयों, निर्यातकों से सीधे जुड़ने का मार्ग प्रसस्त किया जाता है,बिचौलियों की व्यवस्था को लगभग समाप्त
4:–कृषि फसल की कीमत के मामलों में बाजार की अनिश्चितता समाप्त होगी
5:–किसान अपनी फसल बोने से पूर्व जो करार करेगा उसमें निर्धारित मूल्य ही उसे फसल तैयार होने पर प्राप्त होगा,चाहे बाजार भाव कम ही क्यों न हो,ऐसी सरकार की मंसा और नीयत है,किसान की इच्छा है कि वो चाहे तो अपनी फसल मंडी में बेचे या राज्य या राज्य के बाहर कहीं और बेचे। कुल मिलाकर उपरोक्त विधेयक किसानों को कृषि कार्य करने में पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान करते हैं और पहले की अपेक्षा कीमत निर्धारण करने की भी अधिक स्वतंत्रता प्रदान करते हैं, मोदी जी का मानना है कि इस देश का अन्नदाता हमारा किसान समृद्ध होना चाहिए उंन्होने कहा कि यह फैसला कृषि छेत्र के उदारीकरण का फैसला है , साथ ही सही मायने में कहा जाए तो देश के प्रत्येक किशान की आजादी का फैसला है, उन्हने कहा कि जब से देश आजाद हुआ किसानों को समृद्ध बनाने की बात 50 साल राज करने वाली कांग्रेस ने की लेकिन कभी किसानों के लिए सही कदम नही उठाया उंन्होने कहा कि यह बिल किसानों को उनके अधिकार प्रदान करता है । प्रेस वार्ता में नगर अध्यक्ष सुनील गोयल,भाजपा नेता धर्मवीर गुसाई, नगर उपाध्यक्ष पंकज भाटिया ,भाबर महामंत्री गौरव जोशी आदि मौजूद थे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *