अंडर पास टनल का शिलान्यास
देहरादून: इंडियन मिलिट्री एकेडमी यानी आई एम ए में दो अंडरपास टनल का शिलान्यास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल के माध्यम से किया… इस शिलान्यास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और आई एम ए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी भी मौजूद रहे …… आई एम ए के अंडरपास टनल के शिलान्यास के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस टनल बनने से ना सिर्फ स्थानीय लोगों को उसका फायदा मिलेगा बल्कि आई एम ए में ट्रेनिंग करने वाले जैंटलमैन कैडेट को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा दरअसल इन दो अंडर पास टनल बनने से आईएमए के कैडेट्स को काफी परेशानी होती थी ……….आई एम ए के परिसर जाने में । और इसकी वजह से नेशनल हाईवे 72 का ट्रैफिक भी बाधित होता था अब ऐसे में दो टनल के बनने के कारण जहां एक तरफ आईएमए की सुरक्षा और पुख्ता हो सकेगी तो वहीं दूसरी तरफ आई एम ए के कैदी के आने जाने पर ट्रैफिक को भी नहीं रुकना पड़ेगा …..टनल 1 की लंबाई 354.45 मीटर है तो टनल 2 की लंबाई 450.34 मीटर की है …वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले 45 सालों से यह मांग चल रही थी जिसको पीएम मोदी की सरकार ने पूरा किया है मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 करोड़ की लागत से बनने वाली इन दो टनल से काफी फायदा आईएमए में ट्रेनिंग करने वाले जेंटलमैन कैडेट्स को होगा।