नमामि गंगे के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से 16 लोगो की मौत।

नमामि गंगे के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से 16 लोगो की मौत।
शेयर करें !

चमोली:-उत्तराखंड कें चमोली ज़िलें सें बुधवार कों एक बेहद दुःखद खबर सामनें आई. यहां नमामि गंगे कें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में अचानक फैले करंट की चपेट में आनें सें 16 लोगों की मौत हों गई जबकि 9 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए, जिनमें 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई हैँ.हादसें कें बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें मजिस्ट्रीयल जाँच कें आदेश देतें हुए मृतक परिवारों कें प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैँ. उधर दूसरी ओर उत्तराखंड कें राज्यपाल गुरमीत सिंह नें भी गहरा शोक व्यक्त किया हैँ. जिन 16 लोगों की इस हादसें में मौत हुई हैँ उसमें उत्तराखंड पुलिस का एक दरोगा और होमगार्ड कें 3 जवान भी शामिल हैँ.
चमोली के पीपलकोटी में हुए हादसे को लेकर एडीजी लॉन आर्डर ने मीडिया को बयान जारी करते हुए बताया कि देर रात चमोली के पीपलकोटी के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में एक हादसा हुआ था जिसमे एक युवक की मौत हो गई,जिसका पंचनामा भरने के लिए बुधवार कों पुलिस की और मृतक के परिजनों कें साथ ही कुछ अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुँचे थे.इसी दौरान अचानक एक बार फिर सें यहां करंट फैल गया,जिसकें कारण वहां मौजूद 22 लोग करंट की चपेट में आ गए.यह करंट इतना तेज था कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 7 लोग गंभीर रूप सें झुलस गए, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जिनमें से दो घायलों कों हेलीकॉप्टर के जरिए हायर सेंटर रेफर किया गया.हादसें की जानकारी मिलतें ही स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौक़े पर पहुँचे और उन्होंने अधिकारियों सें घटना की विस्तृत रिपोर्ट लेने कें साथ ही घायलों का हाल-चाल जाना.

चमोली ज़िलें कें मुख्य चिकित्साधीक्षक कों घायलों का समुचित इलाज करने का आदेश देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा इस अवसर पर कहा कि यह बेहद दुःखद घटना हैँ और जिस किसी की वजह सें यह घटना हुई होंगी उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.चमोली कें पीपलकोटी में हुए हादसें का शिकार हुए लोगों कें परिजनों कों सीएम पुष्कर सिंह धामी नें 5-5 लाख रु जबकि घायलों कों 1-1 लाख रु आर्थिक सहायता तत्काल देनें की घोषणा की हैँ. उधर इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नें भी दुःख प्रकट किया हैँ.चमोली कें पीपलकोटी में हुई दुःखद घटना पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कें साथ ही स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी नें भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

करंट सें मरने वालों की सूची

1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी

2- होमगार्ड मुकुंद राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55

3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष

4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली

5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष

6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33

7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष

8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी

9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष

10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष

11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष

12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष

13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी

14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33

15- महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 48 वर्ष

16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 27 वर्ष

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *