कैबिनेट मंत्री की घोषणा कागजो से भी कोसो दूर
*पौड़ी गढ़वाल*: उत्तराखण्ड के वन एंव पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा पौड़ी के लिये की मिनी जू की घोषणा आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई है ये घोषणा उस वक्त वन मंत्री ने की थी जब प्रदेश सरकार सत्ता में आयी थी लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी घोषणा महज एक कोरी घोषणा बनकर ही रह गयी इस मिनी जू को घोषणा के मुताबिक कण्डोलिया नागदेव और रांसी के जंगलो में मिनी जू का निर्माण करवाया जाना था जिससे पर्यटको की आमाद पौड़ी में इसे देखने के लिये बढ जाती लेकिन ये निर्माण घोषणाओं में ही सीमट कर रह गया है।
हालांकि वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि मिनी जू की प्रकिया काफी लंबी होती है जिस पर भारत सरकार के समक्ष में इसे रखा जाता है ऐसे में इस पूरी प्रकिया में काफी समय लगता है उनका कहना है कि उनकी की गई घोषणा इन सब प्रकिया के पूरा होने पर जरूर ही पूरी होगी लेकिन जनता इससे हताश न हो इसके लिये पौड़ी को हर शहर की तरह कैंपा योजना नेचर वन के तौर पर विकसित किया जायेगा, जिससे पौड़ी को एक नई पहचान दिलाई जा सके।