करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने शव रखकर काटा हंगामा
लालकुंआ: बीती रात्रि करंट लगने से हुई युवक कि मौत से आक्रोशित परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मृतक युवक का शव विद्युत विभाग कार्यालय के गेट के सामने रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की ।
यहां बीती रात्रि लालकुआं निकटवर्ती क्षेत्र के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी शैलेश गुप्ता उर्फ शालू कि नहाते वक्त करंट लगने से मौत हो गई जिससे आक्रोशित परिजनों ने सैकड़ों नगर वासियों के साथ विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपखंड कार्यालय गेट पर मृतक का शव रखकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही लगभग 3 घंटे तक चले धरने प्रदर्शन में पहुंचे उपजिलाधिकारी विवेक राय और विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित आनंद ने आक्रोशित लोगों को बमुश्किल समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी इस दौरान उन्होंने तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिवार को 50 हजार का नगद व 50 हजार बाद मे देने के साथ ही जाँच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक उचित धनराशि दिये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने धरने को समाप्त किया और मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान घाट में किया गया ।