इस मुद्दे को लेकर जनता के साथ मिलकर सड़को पर उतरने के लिए होंगे मजबूर।

इस मुद्दे को लेकर जनता के साथ मिलकर सड़को पर उतरने के लिए होंगे मजबूर।
शेयर करें !

कोटद्वार:-प्रदेश मे अघोषित विद्युत कटौती भाजपा सरकार की अनुभवहीनता व उसकी नाकामी को दर्शाती है ।
अघोषित बिजली कटौती को लेकर पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसवीर राणा ने कहा कि यह भाजपा सरकार उद्योगपतियो की सरकार है जो उद्योगपतियों को फायदा पंहुचाने के लिए कुछ भी कर सकती है।जिसका जीता जागता उदाहरण धामी सरकार विद्युत कटौती कर दे रही है। सरकार कई कई घण्टे विद्युत कटौती कर जनता के जख्मौ पर नमक छिडकने का काम कर रही है।पूरे प्रदेश की जनता जिस प्रकार विद्युत संकट झेल रही है ऐसा विद्युत संकट उसने पहले कभी नही झेला है। जिस भाजपा ने जनता को चौबीस घण्टे का वादा किया था वह जनता को निर्बाध विद्युत सप्लाई करने मे पूरी तरह फेल हो चुकी है इसके लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
भाजपा की सरकार मे मंहगाई, बेरोजगारी,चरम पर है लेकिन सरकार का जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नही है। सरकार इतने घमण्ड मे है कि वह अनुभवी बिपक्षी नेताऔ के सुझाऔ को भी दर किनार कर दे रही है जो कि लोकतंत्र के लिए घातक है।
पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार विद्युत संकट का शीघ्र समाधान कर जनता को निर्बाध विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करे।अन्यथा जनता को साथ लेकर सङकौ पर उतर कर सरकार का विरोध किया जायेगा।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *