बेरोजगारों ने राजधानी में किया प्रदर्शन

Read Time:1 Minute, 12 Second
देहरादून:- राज्य के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने आज राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में धरना दिया और सरकार से मांग की है कि पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को पुलिस मुख्यालय के द्वारा सम्पन कराया जाय । सरकार के द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को यूके एसएससी को दिया गया है जिस पर पहले से ही कई भर्ती प्रक्रियाओं को संपन्न कराने का दबाव है । ऐसे में अगर इस पुलिस विभाग की भर्ती प्रक्रिया को भी यूकेएसएससी करवाता है तो उस भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने में कई वर्ष का समय लग सकता है — जो बेरोजगारों के लिए सही नहीं है । इसलिए बेरोजगार संघ इस मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन कर रहा है कि सरकार इस पुलिस विभाग की भर्ती प्रक्रिया को पुलिस मुख्यालय के द्वारा ही सम्पन कराए ।