अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक, चालक की मौके पर मौत
शेयर करें !

सतपुली:- पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं रुकने नाम नही ले रही है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ इजाफा होता जा रहा है।जिसमे बीते शुक्रवार को सतपुली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सतपुली-गुमखाल के बीच एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से ट्रक चालक की दुखद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक में केवल चालक ही मौजूद था। ट्रक चालक सीमेंट और लोहे का सामन लेकर कोटद्वार से पाबौ जा रहा था। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क के बीच से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
पुलिस थाना सतपुली से मिली जानकारी के अनुसार बीती शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे सूचना मिली कि सतपुली से 3 से 4 किमी. ऊपर वन विभाग के गेस्ट हाऊस के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर उपनिरीक्षक अजीत डबराल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां यूके 12सीबी 0754 दुर्घटनाग्रस्त हो रखा था। सड़क किनारे सीमेंट के कटे, मिट्टी व पत्थरों के बीच में एक युवक पड़ा हुआ था। जिसका आधा शरीर सीमेंट के कट्टो व मिटी से दबा हुआ था।
पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर युवक को बहार निकाला गया और आपतकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीछे से आ रहे ट्रक को रोककर युवक के बारे में जानकारी ली तो ट्रक चालक ने बताया कि यूके 12 सीबी 0754 ट्रक मेरे ही मालिक का है। जिसे विक्की रावत उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी कांडाखाल पौड़ी गढ़वाल चला रहा था। ट्रक में वह अकेला था। वह कोटद्वार से सीमेंट व लोहे के ऐंगल लेकर पाबो जा रहा था। थानाध्यक्ष सतपुली ने बताया कि दुर्घटना के समय चालक की पहचान सम्बन्धी कोई आईडी प्राप्त नहीं हो पाई थी।

जिस पर शनिवार सुबह पुलिस टीम ने दोबारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के पास एक पर्स मिला, जिसमें ड्राईविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, फोटो व अन्य कागज मिले। पर्स से मिले फोटो व पर्स से मिले लाईसेंस एवं आधार कार्ड पर लगी फोटो मृतक की है। जिसमें मृतक का नाम नवीन सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी ग्राम कठूड बड़ा मोनी साकरी पौड़ी गढ़वाल अंकित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने पर आये सूरत सिंह ने शव की शिनाख्त नवीन सिंह निवासी ग्राम कठूड बड़ा मोनी साकरी पौड़ी गढ़वाल के रूप में की। उन्होंने कहा कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *