जल संस्थान कोटद्वार की बढ़ सकती है मुस्किले,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।

जल संस्थान कोटद्वार की बढ़ सकती है मुस्किले,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।
0 0
शेयर करें !
Read Time:4 Minute, 26 Second

कोटद्वार: – कोटद्वार जल संस्थान के अधिशासी अभियंता की अनदेखी कोटद्वार की जनता पर भारी पड़ सकती है। पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय के परिसर में धरने पर बैठ गया है। संगठन की विभाग को चेतावनी दी है की जब तक उनकी 11 सूत्रीय मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही होती है तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।
जल संस्थान के रिटायर कर्मचारी भी आंदोलित संगठन को समर्थन दे रहे है रिटायर कर्मचारी बचन सिंह रावत ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पर घूसखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता प्लंबरो के माध्यम से जनता के जेबो पर डाका डालते हुए कनेक्शन देने के नाम पर भारी भरकम धन उगाही कर रहे है। कोटद्वार जल संस्थान कार्यालय पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।
तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन के मंडलीय सचिव सुदीप रावत का कहना है वाटर वर्कर्स कंपाउंड में पेयजल तकनीकी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों एवं संगठन के सदस्यों की एक बैठक की गयी । जिसमें कर्मचारियों द्वारा अपनी ज्वलन्त समस्याओं पर गहन विचा विमर्श किया गया । विचार विमर्श में सबसे अधिक चर्चा दीपावली के बोनस को लेकर हुयी है । उ ० ज ० सं में पहली बार बिना बोनस / बिना अतिकाल भत्ता एवं बिना वर्दी के दीपावली का त्योहार मनाया गया इससे प्रतीत होता है कि अधिशासी अभियन्ता का हिटलर शाही रवैया कर्मचारियों के हित में नहीं है जिस कारण संगठन द्वारा बैठक में नयी एवं पुरानी 11 सूत्रिय मांगों को लेकर चर्चा हुयी । जिसमें नई एवं पुरानी मांगे निम्नवत् है ।
1- माह नवम्बर 2021 से माह सितम्बर 2022 का अतिकाल भत्ते का भुगतान नहीं किया गया ।

2- राजकीय अवकाश एवं साप्ताहिक अवकाश में पे 0 त 0 फी ० कर्म ० संगठन का कोई भी कर्मि कार्य नही करेगा और नाही प्रतिकर अवकाश लेगा ।

3 – अनुबन्ध में कार्यरत व्यक्तियों का भुगतान माह दिसम्बर 21 से माह सितम्बर तक एकमुश्त भुगतान किया जाये ।

4- ढाई किलोमीटर पम्प हाउस विगत 6 माह से बन्द है । जबकि विभाग द्वारा ठेकेदार को पम्प , संचालन का नियमित भुगतान किया जा रहा है जिससे विभाग श्री खूब सिंह ( पा ० ला ० फिटर ) द्वारा अवगत करवाया गया है कि एक ही शिफट में कार्य करवाया जाये ।

5- को वित्तीय हानी हो रही है । मुझे 2 शिफटों की जगह 7:41

6- अधिकांश नलकूपों में क्लोरीन डोजर कार्य नहीं कर रहें है ।

7- वर्दी का भुगतान पूर्व की भांती किया जाये ।

8 सेवानिर्वत होने जा रहे कर्मचारी के पेंशन प्रपत्र 6 माह के अन्दर तैयार किये जायें जिससे कि पेंशन भुगतान में विलम्ब न हो ।

9- पम्प हाउसों में मोबिल आयल न मिलने के कारण पम्प संचालन में व्यवधान उत्तपन्न होता है । अविलम्ब उपलब्ध करवाया जाये ।

10- श्रीमती कुन्ती देवी स ० ला ० मैन के आवासिय भवन ( विभागीय आवास ) की छत टपक रही है अविलम्ब मरम्मत करवाया जाये।

11- नलकूप नं 0 7 मानव रहित ( दुर्गापुर ) कार्य नहीं कर रहा है ।

About Post Author

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *