व्यक्ति को नोकरी से घर छुट्टी आना पड़ा भारी। पत्नी और बेटे ने किया जानलेवा हमला।

व्यक्ति को नोकरी से घर छुट्टी आना पड़ा भारी। पत्नी और बेटे ने किया जानलेवा हमला।
शेयर करें !

रुद्रप्रयाग:- रुद्रप्रयाग जिले के गड़मिल गांव से बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मशार करने वाली खबर आई है। यहां एक बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता को लात-घूंसो के साथ हतोड़े से वार कर लहुलुहान कर दिया। घटना में पिता को गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित
व्यक्ति के सिर पर 36 टांके लगे हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटे आई हैं। ऐसे में पीड़ित पिता ने राजस्व उप निरीक्षक चोपड़ा को तहरीर देते हुए अपनी पत्नी, बेटे व अन्य दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। राजस्व उप निरीक्षक को दी तहरीर में गड़मिल गांव के हिम्मत सिंह पुत्र गजपाल सिंह ने बताया कि एक सितम्बर की सांय को वे दिल्ली से अपने गांव पहुंचे थे। दिल्ली में प्राईवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी कर रहे हैं। घर पहुंचने के बाद उनके पुत्र चन्द्रशेखर, पत्नी शमदे देवी, छोटे भाई की पत्नी रेखा देवी व भतीजी रिया ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसों से मारा गया। यहां तक कि हतोड़े से सिर पर वार किये गये। उनके परिवारजनों ने उन्हें लहुलुहान कर दिया। इसके बाद वे वहां से भाग गये और जिला चिकित्सालय में अपना ईलाज करवाया। घटना में उनके सिर पर 36 टांके लगे हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काफी चोटे आई हुई हैं, जिसका वे मेडिकल करा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि उनका पुत्र कोई काम नहीं करता है। उसकी गतिविधियों का भी उन्हें कोई पता नहीं है। हरिद्वार में रहकर हर महीने घर आकर पैंसो की मांग करता है और उनकी पत्नी भी उनसे पैंसे ही मांगती रहती है। पैंसो का हिसाब पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में प्राईवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जहां उन्हें जो भी पैंसा मिलता है, वे उसे घर भेज देते हंै। बावजूद इसके उनकी पत्नी और बेटा उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं। जब भी वे घर आते हैं, उनके साथ मारपीट की जाती है। जब कभी लड़के को रोजगार के लिए कहा गया तो वह साफ तौर पर मना कर देता है। किसी तरह से पैंसा जोड़कर उन्होंने अपनी तीन बेटियों की शादी करवाई और अब मां-बेटे मारपीट करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक से मामले में कार्यवाही की मांग की। वहीं राजस्व उपनिरीक्षक चोपड़ा अमित सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की ओर से मारपीट की लिखित तहरीर देने के बाद मेडिकल करवाया गया है। मामले में मां-बेटे को भी बुलाया गया।
उनकी ओर से भी प्रार्थना पत्र दिया गया है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी है। पीड़ित व्यक्ति के बेटे का कहना है कि उनके पिता नशे की हालत में गांव आये थे और सीढियों से गिरकर उन्हें चोटे आई हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *