नाबालिक छात्रा से बलात्कार करने वाला स्कूल संचालक गिरफ्तार।

Read Time:57 Second
देहरादून
नाबालिक से बलात्कार करने वाले स्कूल संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने जगत जीवन ज्योति गुरुकुल नवादा के संचालक को किया गिरफ्तार
स्कूल में पढ़ने वाली 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ किया था बलात्कार
शिकायत करने पर जान से मारने की दी संचालक ने धमकी
थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 283 वर्ष 2021 धारा 376 504 भादवि व 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम जनारदन बिंजोला पंजीकृत किया
अभियुक्त जनार्दन बिन्जोला को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया