दो रोडवेज बसों की जबरदस्त भिड़ंत,कई सवारियों की स्थिति गम्भीर।

Read Time:49 Second
सहारनपुर:- जनपद सहारनपुर के दुन नेशनल हाईवे पर गणेशपुर मोहड के जंगल में दो रोडवेज बस की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। रोडवेज बसों की टक्कर में दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पँहुच कर घायलों को सीएससी फतेहपुर भिजवाया। जहां पर घायल सवारियों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सहारनपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में दोनों रोडवेज बस के ड्राइवर की स्थिति है गंभीर बनी हुई है।पूरा मामला दून हाईवे गणेशपुर मोहड का है।