पहाड़ी से वाहन पर गिरा बोल्डर,कई लोग हुए जख्मी।


Read Time:1 Minute, 10 Second
विकासनगर:-देहरादून जिले के चकराता कालसी मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब अचानक चकराता से विकासनगर की ओर आ रहे एक मैक्स वाहन पर पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से वाहन सड़क पर पलट गया जिस कारण उसमें सवार आठ लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा कालसी चकराता मोटर पर लालपुल के समीप हुआ।
सूचना के बाद साहिया पटवारी सुखदेव जिन्नाटा मौके पर पंहुचे जहा वाहन में सवार एक बच्चे सहित आठ लोगों को वहां से गुजर रहे आर्मी के जवानों, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों द्वारा निजी वाहनों से सीएचसी साहिया लाया गया। जहां पर डॉक्टरो द्वारा सभी का उपचार करने के साथ ही दो गम्भीर अवस्था मे घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे में वाहन चालक को मामूली चोट आयी जबकि 8 अन्य घायल हो गए।