ध्वज वंदन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद
कोटद्वार: देश की आजादी के महानायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान को याद करते हुए कांग्रेस सेवादल के द्वारा प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाती है।इसी क्रम में आज पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रताओं ने बद्रीनाथ रोड स्थित कार्यालय में एकत्र होकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। ध्वज वंदन का उद्देश्य आम नागरिक व नई पीढ़ी को देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान के बारे में जानकारी देना है।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बदौलत देश आजाद हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान और वीरगाथा को कांग्रेस सेवा दल जन जन तक पंहुचाता रहेगा।
ध्वज बंदन कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा,तेजपाल पटवाल,देवेन्द्र भट्ट,पूर्व प्रधान बृजेन्द्र नेगी,श्रीधर वेदवाल,ऐडवोकेट आशुतोष कण्डवाल,रजनीश रावत,बिक्रम राणा,महेश शाह,सुनील सेमवाल,मनोहर नेगी,महेंद्र सिंह,इरशाद सल्मानी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।