वफादार कुत्ते ने बचाई मालिक की जान

वफादार कुत्ते ने बचाई मालिक की जान
शेयर करें !

कर्णप्रयाग: थराली तहसील के सोल पट्टी के सबसे दूरस्थ गुमड़ गांव में एक कुत्ता मालिक की जान बचाने के लिए भालू से भिड़ गया । पालतू कुत्ते ने भालू से न सिर्फ अपने मालिक की जान बचाई बल्कि भालू के साथ भिड़कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया । इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को पीठ पर लादकर 10 किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाया । शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे गुमड़ गांव का दलबीर राम ( 39 ) पुत्र गोविंद राम अपने घर से पशुओं को चारा देने और दूध दुहने के लिए गांव से ऊपर गौशाला में जा रहा था । दलबीर के साथ पीछे से उसका पालतू कुत्ता भी चल रहा था । इसी दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने दलबीर पर हमला कर दिया । तभी करीब 20 मीटर पीछे चल रहे कुत्ते ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी और वह भोंकते हुए भालू पर झपट गया । दलबीर ने बताया कि कुत्ते ने अपने जबड़े से भालू का मुंह पकड़ लिया और पंजों से उसे नोचने लगा । इसी दौरान भालू ने भी कुत्ते पर अपने नाखून से प्रहार कर दिया । इस दौरान कुत्ता जमीन पर गिर गया और भालू हारकर जंगल की तरफ भाग गया । आवाज सुनकर आसपास रह रहे लोग मौके पर आए और घायल दलबीर का घरेलू उपचार किया। डुंग्री के पटवारी राजकुमार सिद्धवान ने बताया कि शनिवार सुबह 7 बजे घायल को करीब 10 किमी दूर पैदल चलकर पीठ पर लादकर कुराड़ गांव के पास सड़क मार्ग तक पहुंचाया । इसके बाद उसे सीएचसी ले जाया गया । डॉ . नवनीत चौधरी ने बताया कि हमले में दलबीर के सिर और आंख पर गहरे जख्म हुए हैं लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है । ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर फोन का नेटवर्क न होने के कारण घटना की जानकारी शनिवार सुबह पटवारी को दी गई ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *