पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दो दिवसीय कोटद्वार भ्रमण।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दो दिवसीय कोटद्वार भ्रमण।
शेयर करें !

कोटद्वार:- पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी जसवीर राणा ने सूचना देते हुए बताया कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दो दिवसीय कोटद्वार दौरे पर है।
जिसमें गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अलग – अलग स्थलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रमों में उत्तराखंड के जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी प्रतिभाग करेंगे। शुक्रवार को सांय 5 .30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कोटद्वार आगमन स्वागत ततपश्चात 6 बजे शिवपुर वार्ड- 18 में जनसम्पर्क एवं ‘कान्हा’ वैडिंग प्वाइंट में जनसभा को संबोधित करेंगे.K
वहीं शनिवार को गांधी जयंती, पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का दिनभर के कार्यक्रमो में प्रतिभाग रहेगा । पूर्वान्ह 10.30 बजे सनेह वार्ड – 3 पीपल के ‘पेड़ के नीचे’ जनसभा,पूर्वान्ह 11 बजे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोकनिर्माण बिभाग के निरीक्षण भवन में भेंट करेंगे और रैली की शक्ल में आम पड़ाव / इंदिरा नगर में गांधी जयंती के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यकर्ताओं और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मध्यान्ह एक बजे रैली लालबत्ती चौक से देवी रोड होते हुए रैली के साथ सिम्मलचौड वार्ड – 20 कार्यकर्ताओं से भेंट जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अपरान्ह 1.15 बजे सिम्मलचौड से शिवराजपुर बोक्सा जनजाति बस्ती में जन संपर्क कर ‘प्रेरणा’ सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में भाग लेते हुए, सभी कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज ग्रहण करेंगे। ततपश्चात सर्वोदयी नेता स्व. मान सिंह रावत के परिजनों से भेंट करेंगे। अपराह्न 4.30 बजे सीतलपुर बस्ती के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर, कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे, 5.30 बजे झंडीचौड उत्तरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के वाद पूर्वी – पश्चिमी झण्डीचौड़ टैक्सी स्टैंड के निकट जनसम्पर्क के साथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सांय 8 बजे गन्दरियाखाल में जनसपंर्क के साथ ही पार्षद लोकमनीपुर जगदीश मेहरा के आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *