अवैध लिसा की तस्करी पर वन क्षेत्राधिकारी ने की कार्यवाही
रिपोर्टर-मुन्ना अंसारी
लालकुंआ: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी द्वारा बेरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है तो वही चालाक मौके से फरार हो गया ।
गौरतलब है कि बीती देर रात सूचना पर डोली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने शांतिपुरी स्थित वन विभाग के बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें हल्द्वानी की ओर से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक द्वारा वाहन को रोड पर खड़ा करके भाग गया वन कर्मियों ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें 111 कनस्तर लीसा बिना प्रपत्रों के अवैध रूप से लाया जा रहा था जो कि यूपी की ओर ले जाया जा रहा था ।
वन विभाग ने वाहन को कब्जे में लेकर डॉली रेंज परिसर में खड़ा कर बहुमूल्य वन उपज लीसा के अवेध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है वही लीसा की वर्तमान बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है वही डॉली रेंज के क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि अवेध लीसा के 111 कंटर पिकप वाहन मे फल सब्जी की केरेट के नीचे छुपा कर लाया जा रहा था जिसको चेकिंग करते हुए पकड़ा है जिसके बाद पूरे मामले की जांच करते हुए अज्ञात चालक और वाहन स्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है ।