यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में देश के कर्णधार छात्र-छात्राओं को नई दिशा दे रहे ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा।
यमकेश्वर:- आधुनिक युग इतनी तेजी से चल रहा है कि इस युग को आधुनिकता का क्रांतिकारी युग बोला जा सकता है। क्योंकि किसी भी समय में बदलाव अपने आप नहीं आते हैं, बदलाव को लाना पडता है और इसके पीछे की यह प्रक्रिया शिक्षा के बिना असंभव है।
प्रत्येक बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने एक ऐतिहासिक पहल की है। उनके द्वारा यमकेश्वर विधान सभा के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के 800 जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया गया है और इन बच्चों की शिक्षा सम्बन्धी समस्त जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
आज महेन्द्र राणा द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के उ0मा0वि0 अमोला एवं जनता ई का चमकोटख़ाल में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामाग्री जिसमे नोटबुक, पेन, स्कूल बैग, ड्रेस, जूते एव फीस का वितरण किया गया तथा बच्चों से चर्चा कर उन्हें भविष्य में समाज में कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया ताकि ये बच्चे समाज को एक नई रोशनी और दिशा प्रदान कर सके।
महेन्द्र राणा का शिक्षा एवं बच्चों के प्रति लगाव इतना है कि आप उनके द्वारा पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों से समझ सकते हैं। महेन्द्र राणा ने गत दिनों विकास खण्ड द्वारीखाल के 350 बच्चों को गोद लेकर एवं उससे पूर्व अपने पुराने विंकास खण्ड क्षेत्र कल्जीखाल के कई बच्चों को गोद लेकर उनका जीवन संवारा है। महेन्द्र राणा की ऐसी दानवीरता आज के समय में कम ही देखने को मिलती हैं। महेन्द्र राणा ने बताया है कि जब तक उनके क्षेत्र से अशिक्षा समाप्त नहीं हो जाती तब तक वो चैन से नहीं बैठेंगे क्योंकि अगर आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं तो आप उसके पूरे परिवार को शिक्षित कर रहे हैं। इसी ध्येय को लेकर महेन्द्र राणा ने हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा उपलब्ध कराना अपना उद्देश्य बनाया है।
आज के कार्यक्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोला के प्रधानाचार्य दिनेशचन्द्र उनियाल, अध्यक्ष एस0एम0सी0 दिनेशचन्द्र, सोहन गिरी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामजीवाला, संदीप बिष्ट प्रधान किमसार एवं अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।