18 लोगों के लिए गए कोरोना सेंपल
लैंसडौन:- छावनी क्षेत्र में उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल के निर्देश पर सभी विभागीय कर्मियो सहित व्यापारियों के कोरोना टेस्ट सुरक्षात्मक दृष्टि से किए जा रहे हैं । जिसमे पूर्व में विभागीय कर्मियो सहित 75 व्यापारियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे।उसी क्रम में गुरुवार को गांधी चोक स्तिथ यात्री शेड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल की स्वास्थय टीम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पुंकेस कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सुरक्षात्मक दृष्टि से 18 व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों के कोरोना सेंपल लिए गए।जिन्हे जांच को ऐम्स ऋषिकेश भेजा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयहरीखाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पुनकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को गांधी चोक स्तिथ यात्री शेड में 18 व्यापारियों सहित स्थानीय लोगों के कोरोना सेंपल लिए गए है । जिसमे शुक्रवार और शनिवार को भी स्वास्थय टीम द्वारा कोरोना सेंपल लिए जाएंगे। इस दौरान छावनी परिषद के स्वच्छता निरीक्षक दीपक मिश्रा, स्वच्छता सहायक शारीक कुरैशी,सहित फार्मासिस्ट प्रीतम, रश्मि सहित स्वास्थय टीम के कर्मी मौजूद रहे।