होटल में युवक की गला रेतकर हत्या।

होटल में युवक की गला रेतकर हत्या।
0 0
शेयर करें !
Read Time:5 Minute, 26 Second

मसूरी देहरादून मार्ग भट्टा गांव के पास एक 24 वर्षीय रुड़की निवासी कपिल की बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी गई जिसके बाद क्षेत्र में हंडकप मच गया। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह मसूरी देहरादून मार्ग भटटा गांव के पास दो युवक और एक लड़की 7 नाइट होटल में कमरा लेने के लिये आए। करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद होटल के कर्मचारी ने तीन लोगो को एक कमरा दिया व उसके द्वारा मृतक की ही आईडी ली गई। होटल कर्मचारी द्वारा कमरा देने के बाद वह अपने रेस्टोरेंट में चला गया। रात को 1 बजे दोनों युवक रेस्टोरेंट में कॉफी पीने आए और वापस कमरे में चले गए । रविवार को दोपहर को जब सफाई कर्मचारी कमरे को साफ करने गया तो देखा कि कमरे के फर्श पर खून के धब्बे लग है वह कमरे में कोई नहीं है जिसके बाद उसने होटल प्रबंधक को बुलाया । कमरे में लगे बैड से रजाई और तकिया गायब थी बेड को पलटा तो देख उसके नीचे कपिल का शव पड़ा था और उसका गला बुरी तरीके से किसी हथियार रेता हुआ है गला कटने पर खुन बहने के कारण उसकी मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस सीओ मसूरी अनिल जोशी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई पुलिस द्वारा होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गए जिसमें सुबह के समय होटल के बाहर एक स्फिट कार रुकी जिसमें से दो लडके और एक लडकी उतरते हुए दिखाई दे रहे है ।

घटना स्थल के पास झाड़ियों से होटल की रजाई, तकिया और लडकी की चुन्नी खुन से लथपथ हाल में मिली जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मसूरी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि मृतक कपिल चौधरी पुत्र सत्या कुमार निवासी रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड का रहने वाला है वह उसके पिता मेरठ उत्तरप्रदेष में पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है। उन्होने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है मृतक के पास से उसका डीएल और अन्य चीजें बरामद हुई है जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी।

टना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर फॉरेंसिक की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डॉग्स स्कॉट्स की भी मदद ले गई। एसपी दिलीप सिंह कुमार ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । उन्होने बताया कि हत्यारे युवक की हत्या करने के बाद सुबह करीब 6 बजे मसूरी से निकले और 7 बजे डोईवाला बैरियर को उनके द्वारा पास किया गया। उन्होने तूने कहा कि पुलिस को कई सुराग मिले है जिसपर पुलिस काम कर रही है। उन्होने बताया कि होटल संचालक द्वारा तीन लोगों में से मात्र मृतक की आईडी लेकर रूम दे दिया गया वह अन्य दो कि आईडी नहीं ली गई जिससे पुलिस का हत्यारों तक पहुंचने में दिक्कत आ रही है उन्होंने सभी होटल होमस्टे और गेस्ट हाउस संचालक से अपील की है कि सभी आने वाले पर्यटकों की आईडी और टेलीफोन नंबर जरूर ले वह टेलीफोन नम्बर डायल कर चेक भी कर ले। उन्होने कहा कि अमुमन देख गया है कि टैक्सी चालक और सवारी एक ही कमरे में नहीं रूकते है जबकि इन तीनों को द्वारा एक ही कमरा लिया गया था। इस दिशा में भी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी गेस्ट हाउस होटल या होमस्टे संचालक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसपी दिलीप कुमार ने कहा कि मृतक के पिता मेरठ पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है जिनको घटना की सूचना दे दी गई है वह भी मसूरी घटनास्थल पहुंच रहे हैं उन्होंने बताया कि जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा उनके द्वारा अलग-अलग टीम बना दी गई है जो योजनाबद्ध तरीके से मामले की जांच करेगे और जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होगें।

About Post Author

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *