गैस रिफिलिंग को लेकर महिला ने जमकर काटा हंगामा,नही मिला गैस सिलेंडर।
कोटद्वार:– कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मंदिर निकट कालाबढ़ में आज एक महिला द्वारा घरेलू गैस रिफिलिंग को लेकर जमकर हंगामा काटा गया जिसके बाद भारी तादात में भीड़ एकत्र हो गई। महिला गैस वितरक से बिना गैस बुकिंग और बिना किताब के सिलेंडर लेने की मांग करने लग गई जबकि इंडियन ऑयल के द्वारा सख्त निर्देश है की बिना गैस बुकिंग के किसी को सिलेंडर ना दिए जाए। गैस वितरक के द्वारा जब बिना बुकिंग के सिलेंडर देने से मना कर दिया गया तो महिला भड़क गई और आवेश में आकर गैस सिलेंडर वितरक पर घटतोली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा गया। महिला द्वारा मचाए गए तांडव की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस को देखकर महिला का गुस्सा शांत हुआ और महिला की शिकायत पर पुलिस के द्वारा गैस सिलेंडरों का वजन किया गया जो मानकों के अनुरूप पाया गया। गैस सिलेंडरों का सही देख महिला को शर्मिंदगी महसूस हुई।
कोटद्वार गैस एजेंसी के प्रबंधक कैलाश अधिकारी ने बताया कि बिना बुकिंग की गैस किसी भी इण्डेन के ग्राहक को नहीं दी जाएगी,जब भी ग्राहक गैस सिलेंडर ले रहे हो तो उसे तोलकर ही लें और सिलेंडर पर लिखी हुई गैस के मुताबिक की सिलेंडर खरीदे.और सभी इण्डेन के ग्राहकों से अनुरोध है कि भ्रामक खबर ना फैलाएं जिससे कि गैस एजेंसी के माहौल खराब हो।