क्षेत्रीय जनता के समर्थन से खुला झण्डी चौड़ का सण्डे मार्केट

क्षेत्रीय जनता के समर्थन से खुला झण्डी चौड़ का सण्डे मार्केट
शेयर करें !

कोटद्वार। भाबर के झण्डी चौड़ में लंबे समय से चली आ रही हाट बाजारों को खोलने की मांग पर रविवार को जनता के बीच बैठक का आयोजन किया गया जिस पर हाट बाजारों को पुनः खोले जाने पर क्षेत्रवाशियो ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरि सिंह रावत ने बताया कि महंगाई की मार झेल रहे जनता को हाट बाजारों से काफी राहत मिलेगी। वार्ड 37 के पार्षद सुखपाल ने बताया कि जनता द्वारा लंबे समय हाट बाजारों को खोलने की मांग कर रही थी जिसपर झण्डी चौड़ टेम्पू स्टेण्ड पर लगने वाले सण्डे मार्केट को जनता के लिए खोल दिया है। जिससे जनता को सही दाम पर फल सब्जी सस्ती तो मिल जाएगी। वही वार्ड 38 झण्डी चौड़ पश्चमी के पार्षद अमित नेगी का कहना है कि बाजारों के खुल जाने से यहां के बेरोजगारों को स्वारोजगर करने का अवसर मिलेगा जिसमे वो सब्जी, दाल, तेल, कपड़े , जूते चप्पल, चाट टिक्की, चाइनीज फ़ास्ट फ़ूड आदि की दुकान लगा सकते है ओर आय अर्जित कर सकते है। पार्षद रोहणी देवी का कहना है कि पीठ बाजार लगने से क्षेत्रो का विकास होगा। वहीं व्यापार संघ के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार का कहना है कि पीठ को लेकर हमारा कोई विरोध नही है बल्कि यहां के युवा बेरोजगारों को कर्मठ होकर स्वरोजगार करना है चाहिए। इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह, अमित नेगी , रोहणी देवी, समाजसेवी पंडित चंद्रमोहन, पूर्व बीडीसी बुद्धिप्रकाश, बलबीर रुमेला, व्यापार संघ के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग मूलनिवासी मोर्चा के अध्यक्ष धीरज लाल आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- योगेश चौहान

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02zMiG5uudhN1YWgH9fora7meEUM5VgVHGmJAt2CxusAjwBjgMDPz5oQEeZS7GYHkxl&id=100563642060232

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *