मानसून से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क।

मानसून से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क।
शेयर करें !

सतपुली:- जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के दिशा-निर्देशन पर मानसून से निपटने की तैयारिंयो को लेकर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसीलों में आपदा प्रबन्धन संबधी प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज तहसील सतपुली में राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम प्रहरी, होमगार्ड, पी.आर.डी. जवानों को खोज एवं बचाव उपकरणों के रख-रखाव और सेटेलाइट फोन के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में तहसीलों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मजबूत आपदा प्रबन्धन तन्त्र की जरूरत हर समय रहती है विशेषकर मानसून सीजन में आपदा आने की ज्यादा संभावना रहती है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। जिसके क्रम में तहसील स्तर पर आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं उपकरणों की क्रियाशीलता एवं उपयोग सम्बन्धी प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा दिया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रशिक्षण को गंभीरता से ले साथ ही खोज एवं बचाव उपकरणों को क्रियाशील रखते हुए खोज एवं बचाव का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से लें।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *