क्यो कर रहे है मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग। पढ़े पूरी खबर
लालकुंआ: काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर इस्तीफे की माँग की है ।
आज दर्जनो काँग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए इस्तीफा दिये जाने की माँग करते हुए शहीद स्मारक पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया ।
वही किसान काँग्रेस के प्रदेश महासचिव गिरधर बम ने कहा कि जब त्रिवेंद्र रावत 2016 में झारखंड के भाजपा से प्रदेश प्रभारी बनाए गए थे तो उस वक्त सरकार बनाने में उनके द्वारा मंत्री पद रिश्वत लेकर बनाने का आरोप था। जिसके स्टिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था। और उन पर आरोप थे कि उनके द्वारा रिश्वत के पैसे रिश्तेदारों के खाते मे बैंक ट्रांसफर किये गए ।
उक्त प्रकरण की जब रिपोर्ट दर्ज हुई और हाईकोर्ट ने उसे गंभीरता से संज्ञान में लिया और उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की सी. बी. आई. जांच के आदेश दिए है। भारतीय जनता पार्टी जो जीरो टॉलरेंस की बात करती थी आज उसकी पोल खुल गई है । उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से शीघ्र इस्तीफा दे देना चाहिए ।