झण्डीचौड़ का सट्टा कारोबारी मनोज गिरफ्तार

झण्डीचौड़ का सट्टा कारोबारी मनोज गिरफ्तार
शेयर करें !

कोटद्वार – अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप रॉय के निर्देशन में पुलिस लगातर एक्शन मोड़ मे है। शराब माफियो और सट्टा करोबारियो पर पुलिस की पैनी नजर है।

कोटद्वार को नशा और सट्टा मुक्त बनाने के लिए एएसपी प्रदीप रॉय के निर्देशन में पुलिस का यातायात चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

यातायात वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने सट्टा कारोबारी मनोज पुत्र मोहन सिंह निवासी झण्डीचौड़ पश्चिमी वार्ड नम्बर 37 को झण्डीचौड़ टेप्मो स्टैंड से सट्टे की पर्चियां और 1200 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमे पुलिस ने मु0अ0संख्या- 0291/2020,धारा – 13G एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया है।

बताया जा रहा है की यह सट्टा कारोबारी मनोज पहले अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था लेकिन जायदा मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे सट्टे के कारोबार में भी उतर गया। जुआरियो को रातों रात अमीर बनने के सपने मनोज दिखाता था।
मनोज की झण्डीचौड़ में पंचर रिपेयर करने की दुकान है और इसी पंचर की दुकान में लोगो को अमीर बनने के रंगीन सपने दिखाए जाते थे। लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते इस सट्टे के काले कारोबार पर लगाम लगती दिखाई दे रही है जो कोटद्वार के लिए शुभ संकेत है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *