विधानसभा प्रभारी का कोटद्वार भ्रमण।
कोटद्वार -विधानसभा सभा चुनाव 2022 को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए मंथन करना सुरु कर दिया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्यक्रताओं को एकजुट और उनके विचारों पर अमल करना सुरु कर दिया है।
कांग्रेस को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के विचारों पर मंथन करने के लिए कोटद्वार विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा का तीन दिवसीय दौरा है।
जिसमे आज पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल कार्यक्रताओं ने भाबर क्षेत्र के मोटाढाक में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे बतौर मुख्यातिथि कोटद्वार विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने शिरकत की इस दौरान जसवीर राणा सहित कांग्रेस सेवादल कार्यक्रताओं ने मुख्यातिथि का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में चुनाव प्रभारी और कार्यक्रताओं के बीच पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई।
इस दौरान विधानसभा नरेन्द्र सिंह राणा ने कांग्रेस सेवादल को कांग्रेस की रीढ़ बताते हुए कहा कि कांग्रेस सेवादल की तरफ से पार्टी को मजबूत करने के लिए जो सुझाव दिए गए है उनको प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के सम्मुख रखा जाएगा। जिसमे हर कार्यक्रता का सम्मान होगा और उनके सुझावों पर अमल किया करके धरातल पर उतारा जाएगा। साथ ही विधानसभा प्रभारी ने डबल इंजन की सरकार को विकास विरोधी बताया। कोटद्वार विधानसभा में। भाजपा कार्यकाल में कोई भी कार्य नही किया गया जिससे कोटद्वार विकास की रफ्तार पकड़ता बल्कि त्रिवेन्द्र सरकार की लचर कार्यप्रणाली के कारण प्रदेश गर्त में चला गया है। प्रदेश की जनता केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है।
साथ ही कार्यक्रम मे पुर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कार्यक्राताओ मे उर्जा भरने के लिये विधानसभा प्रभारी का का आभार जताया। साथ ही पुर्व राज्य मंत्री ने कहा की विधानसभा चुनाव 2022 मे कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही हे। डबल इंजन की सरकार ने केवल देश और प्रदेश की जनता के साथ झूठे वायेदे करके छलने का काम किया है। जिसका जवाब जनता होने वाले विधानसभा चुनाव मे देगी।कार्यक्रम मे प्रभारी नरेंद्र राणा,पुर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,उपाध्यक्ष तेजपाल पटवाल,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट,महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,वृजेन्द्र नेगी,वीरेंद्र रावत,विनोद रावत,वीरेंद्र पाल सिंह बिष्ट,प्रेम सिंह पयाल,श्रीधर बेदवाल,प्रताप सिंह टम्टा,महेश शाह,विमलेश नेगी,प्रीती सिंह,रितेश बडोला,अतुल नेगी,इरशाद सल्मानी,शुभलोक रावत,वीरेंद्र रावत,सहित बडी संख्या मे कार्यक्रता उपस्थित थे।