आप पार्टी को मजबूत कर दिल्ली की तर्ज पर करेंगे विकास -अतुल जोशी
रानीखेत । प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और युवा नेता अतुल जोशी ने 27 साल से कांग्रेस के साथ काम करने बाद भी राज्य के विकास की अवधारणा को साकार होते न देख कांग्रेस का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी का साथ जाने के बाद राज्य की विभिन्न समस्यों की ओर फिर से ध्यान इंगित करते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद भी प्रदेश की संकल्पना पर अभी तक कांग्रेस और बीजेपी ने कोई भी काम नहीं किया हैं। राज्य के नागरिक आज भी अपने को छला सा महसुस करते हैं।
युवा नेता अतुल जोशी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही दोनों दल वादो की झड़ी लगा देते हैं पर जब सत्ता में आ जाने के बाद कोई कार्य धरातल पर करते नज़र नहीं आते और सत्ता की मलाई खाने में मश्गुल हो जाते हैं। दोनों दलों को काम करने का मौका देने के बाद भी राज्य की जनता हमेशा की तरह अपने को छला सा महसुस करती आ रही हैं। राज्य के निर्माण के बाद से विगत वर्षो में देश के दो बड़े राष्ट्रीय दल राज्य की सत्ता पर काबिज रह चुके है पर आज भी नागरिकों की समस्या जस की तस बनी हैं। राज्य से पलायन आज भी जारी हैं, बेरोजगारी अपने चरम पर हैं, बची हुई सरकारी उपक्रम और नौकरियों पर अस्थायित्व के कारण असुरक्षा हमेशा बनी हुई हैं। सरकारी शिक्षा और चिकित्सा की बुरी दशा किसी से छुपी नहीं हैं।
युवा नेता अतुल जोशी ने कहा कि चुनावी मुद्दों में दोनों ही राजनीतिक दलों ने चौबटिया गार्डन के खस्ताहाल स्थिति में सुधार, रानीखेत को जिला निर्माण की कोरी बात, पर्यटन स्थल के रूप में शुमार गोल्फ ग्राउंड से सेना के हस्तक्षेप से मुक्त करने की बात करते आये हैं, परंतु अभी तक किसी भी सत्ताधारी ने सक्रियता से काम इन जनहित मुद्दों पर कार्य नहीं किया। राज्य के विकास के लिए अतुल जोशी ने आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली के तर्ज पर उत्तराखंड के विकास की बात करते हुए कहा कि राज्य के लिए प्राथमिकता में सस्ती शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार के साथ, राज्य में पर्यटन स्थल को चिन्हीत कर निर्माण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम काम करेंगें। साथ ही राज्य में “आप” संगठन को मजबूत कर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड को भी एक विकसित राज्य के मिशाल के रूप में प्रस्तुत करेंगे।