रानीखेत में आप का हुआ सम्मेलन, सैकड़ो लोगो ने ली सदस्यता
रानीखेत : आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड संगठन विस्तार की कड़ी में रानीखेत के शिव मंदिर धर्मशाला हाल में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया शामिल रहें। प्रदेश के विकास पर चर्चा करते हुए दिनेश मोहनिया ने दिल्ली प्रदेश का उदाहरण देते हुए उत्तराखंड के विकास की रूपरेखा रखी तथा प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या की तहफ इंगित करते हुए समाधान पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश के उज्जवल भविष्य को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए युवा नेता अतुल जोशी अपने व्यक्तव्य में बात रखते हुए कहा कि प्रदेश के निर्माण की संकल्पना के बाद से ही इस राज्य के साथ सभी राष्ट्रीय दलों ने सिर्फ छला हैं। राज्य के विकास के नाम पर सत्ता के शीर्ष पर आते ही राज्य का विकास करने की जगह सब अपना निजी स्वार्थ साधने में लग जाते हैं और राज्य की जनता अपने को फिर से अपने को ठगा सा महसूस कर मायूस हो जाती हैं।
आप नेता अतुल जोशी ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहते हैं कि राज्य में पहले की तरह समस्या जस की तस बनी हुई हैं। आज भी राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर हैं, राज्य से युवाओ का पलायन बदस्तूर जारी हैं, सरकारी शिक्षा और चिकित्सा की स्थिति बदहाल हैं। पूर्व में प्रदेश की सरकार से बार-बार निम्न समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाने के बाद भी सरकार के द्वारा कोई सार्थक कदम न उठाएँ जाने के कारण काफी समय से राज्य की समस्याओं को लेकर मन विचलित चल रहता था जिस कारण मुझे पुर्व दल का साथ छोड़ “आप” के साथ काम करने का विचार मन में आया और तब जा अरविन्द केजरीवाल के साथ दिल्ली मुलाकात कर प्रदेश के विकास पर चर्चा करने के बाद एक नई दिशा दिखी फिर “आप” के साथ काम करने का फैसला किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में रानीखेत के सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने ली आप की सदस्यता लेते हुए संगठन के विस्तार का प्रण लिया।