जापानी बुखार से दो मासूमो की मौत
खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा के नेपाल सीमा से लगे बगुलिया गांव में जापानी बुखार के चलते दो मासूम बच्चों की मौत के दो दिन बाद अब रुद्रपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक बच्चों के गांव पहुंची। डॉ प्रियंका बंसल के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जापानी बुखार को लेकर सर्वे शुरू कर दिया है। वही अपने वाहन में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से जापानी बुखार से बचाव को लेकर गॉववासियो को जागरूक किया जा रहा है।
खटीमा के नेपाल सीमा पर स्थित बगुलिया गांव मैं रुद्रपुर से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम की डॉक्टर प्रियंका बंसल ने कहा कि खटीमा में जापानी बुखार के चलते दो बच्चों की मौत हो गई थी।
जिसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सर्वे करने पहुंची है। पूरे इलाके में टीम द्वारा दो साल तक के बच्चों का सर्वे किया जा रहा है कि उनका टीकाकरण समय पर हुआ है कि या नहीं। साथ ही ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जापानी बुखार के लक्षण व उससे बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्र में जापानी बुखार को लेकर टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा।