पांच लाख रुपये की स्मेक ओर चरस के साथ दो गिरफ्तार,मटन चिकन की दुकान से संचालित होता था स्मेक का कारोबार,
कोटद्वार- जनपद में लगातार बढ़ते नशे के ग्राफ को देखते हुए एसएसपी पौड़ी ने संज्ञान लिया,एसएसपी पौड़ी के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम के लिए कोटद्वार थाना की टीम गठित की।
टीम को सूचना मिली कि एनडीपीएस से संबंधित माल की बहुत बड़ी खेप कोटद्वार में बरेली व अन्य स्थानों से आ रही है। जिसपर सीआईयू ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चैकिंग अभियान चलाया, वाहन चैकिंग के दौरान आर्मी केंटीन के पास पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस ने बाइक सवार दोनों अभियुक्तों की तलासी ली तो बड़ी मात्रा में चरस व स्मेक बरामद हुआ जिसमे डेढ़ किलो चरस और एक हजार पुड़िया स्मेक की बरामद हुआ जिसकी कीमत बाजार में 5लाख रुपये है।
जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि दो अभियुक्तों में से एक पहले भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है और एक ने लोक डाउन के दौरान इस नशे के कारोबारकि में कदम रखा था। गिरफ्तार युवक मानपुर कोटद्वार के रहने वाले है, आरोपी सागर की मानपुर में मटन चिकन की शॉप है जिसकी आड़ में यह अपने साथी बीरू के साथ मिलकर चरस स्मेक का कारोबार करते है।
कोटद्वार के जिन युवाओं को स्मेक,चरस सप्लाई करते थे उन लड़कों और उनके परिजनों को कोतवाली बुलाकर काउंसलिंग कराएंगे।
नशें के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।