पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कोटद्वार: 21 अक्टूबर 2159 को भारत के उत्तरी सीमा पर लद्वाख के जनविहिन क्षेत्र में 15,000 फीट से ऊचें बर्फ से ढके पर्वतों पर केन्द्रीय रिजर्व बल के 10 जवानों की गश्त पार्टी ने अपने साधारण शस्त्रों के सहारे ही स्वाचालित राइफल और मोटारो से लैस चीनी अतिक्रमणकारियों से लोहा लिया एवं भारतीय पुलिस के इन बहादुर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी ।
इन्ही वीर जवानों की याद में प्रेत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुये अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । इसी क्रम मे 01 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक परे देश में 264 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी / कर्म ) गण वीरगति को प्राप्त हुए हैं ।
पूरे देश में वीरगति को प्राप्त होने वाले 265 अधि 0 / कर्म 0 गणों मे उत्तराखण्ड राज्य के 06 पुलिस कर्मी 0 ड्यूटी पर रहते हुए शहीद हुये हैं ।
थाना क्षेत्रान्तर्गत शहीद हुये 1- स्व 0 सुनीत नेगी पुत्र स्व 0 सुरेन्द्र सिंह नि 0 शिवपुर कोटद्वार पौड़ी गढवाल के बडे भाई विनीत नेगी थाने पर शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर मौजूद रहे 2 – स्व 0 अमित जायसवाल पुत्र राजेश कुमार बडोला गली नजीबाबाद रोड कोटद्वार जो वर्ष 2012 मे रुद्रप्रयाग तिलवाड़ा मे वाहन नदी मे गिर जाने के से वीरगति को प्राप्त हुये । थाने पर शहीद की माता श्रीमती संतोषी थाने पर शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर मौजूद है । 3 – स्व 0 श्री जितेन्द्र सिंह रावत पुत्र वीरेन्द्र सिंह नि 0 सिताबपुर कोटद्वार जो देहरादून एम 0 टी 0 में चालक थे वर्ष 2014 मे मंसूरी मे वाहन गिर जाने से वीरगति को प्राप्त हुये शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर थाने पर शहीद के पिता जी वीरेन्द्र सिंह मौजूद है ।
थाने पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप रॉय व क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी व प्रभारी निरीक्षक महोदय की मौजूदगी में थाना प्रागण पर थाना हाजा पर नियुक्त अधिकारी / कर्म0 गणो के अतिरिक्त थाना हाजा की चौकियों / ए0 एच0 टी0यू0 कार्यलाय / यातायात कार्यालय / सी0आई0यू0 कार्यालय , एल0आई0यू0 / फायर सर्विस मे नियुक्त समस्त अधिकारी / कर्म गण द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी ।