अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए दो सौ ट्रैक्टरों को सीज करने के आंकड़ों के करीब पहुंच चुका है यह रेंज अधिकारी।
कोटद्वार:–रेंजर अजय ध्यानी लगातार अवैध खनन पर सख्त रुख अपना रहे और सप्ताह के अंदर अवैध खनन में संलिप्त 5ट्रैक्टरों को पकड़कर रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर चुके है। रेंजर अजय ध्यानी ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए दो सौ ट्रैक्टरों के आंकड़ों के करीब पंहुच चुके है और एक भारी भरकम राजस्व वन विभाग को दे चुके है।
कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी और उपप्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही जारी है जिसमे शनिवार 2:00 बजे सुखरो नदी में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वे वन कर्मियों के साथ नदी में गए। वहां पर लोग अवैध खनन में लगे हुए दिखाई दिए। वन कर्मियों को नजदीक आता देख खनन में लगे श्रमिक भाग गए। एक ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई। वन कर्मियों ने उसे कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर दिया गया है।