रामणी फुलिंडा मार्ग का हो चौड़ीकरण–सरदार सिंह नेगी।

रामणी फुलिंडा मार्ग का हो चौड़ीकरण–सरदार सिंह नेगी।
शेयर करें !

कोटद्वार:–यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामणी पुलिण्डा मोटर मार्ग चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रधान संगठन व धुराताल के ग्राम प्रधान सरदार सिंह नेगी ने विधायक यमकेश्वर एवम् पीडब्ल्यूडी दुगड़डा के अधिशासी अभियंता को पत्र प्रेषित किया। धुराताल के ग्राम प्रधान सरदार सिंह नेगी ने कहा की कोटद्वार से रामणी तक सड़क जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत है और रामणी से घूराताल उमरेला ऐता मार्ग लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत है। कोटद्वार से दुगड्डा तक का राष्ट्रीय राजमार्ग थोड़ी सी बरसात में ही अवरुद्ध हो जाता है। और प्रायः बरसात के दिनों में भूस्खलन की चपेट में आने के कारण एक दो नहीं बल्कि कई कई जगहों में अवरूद्ध होने के कारण पूरी यातायात व्यवस्था कई कई दिनों के लिए बन्द हो जाती है जिससे कि मैदानी भाग से जनपद पौड़ी गढ़वाल के लिये विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की आपूर्ति यथा खाद्य सामग्री, निर्माण सामग्री, चिकित्सा संबंधी सामग्री एवं स्वास्थ्य संबंधी आदि समस्त सेवायें बाधित हो जाती है।

ऐसी स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के तौर पर रामणी फुलिंडा मार्ग का ही प्रयोग किया जाता है। इस बार की आपदा की स्थिति में यदि भारी वाहनों के प्रयोग हेतु यह रास्ता सुलभ नही था परन्तु लगभग एक माह तक कोटद्वार से दुगड्डा व उससे आगे के लिए व इसी प्रकार दुगड्डा से कोटद्वार के लिए (दुगड्डा – कोटद्वार मार्ग) के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण हल्के चौपहिया वाहनों व दुपहिया वाहनों की आवाजाही इसी मार्ग से होती रही, और औसतन एक दिन में ही लगभग 3000 से अधिक वाहनों द्वारा इसी मार्ग का प्रयोग किया गया। जब जब कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 अवरूद्ध होता है तो तब भी इसी मार्ग का प्रयोग किया जाता है।

इस मार्ग में पड़ने वाले उतिच्छा न्याय पंचायत के अन्तर्गत 26 राजस्व ग्रामों का इस मार्ग से सीधा सम्पर्क है । यहां के क्षेत्रवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि एवं पशुपालन है और इन्हें दुग्ध व कृषि उत्पादित वस्तुओं के विपणन हेतु दैनिक रूप से इसी मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है, लेकिन रास्ते के सुदृढ व सही न होने से वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों व कृषि उत्पादित वस्तुओं के विपणन के अभाव में एक ओर जहां अपनी आजीविका के संकट के चलते व प्रभावित होना देखते है वहीं दूसरी ओर उन्हें पलायन के लिए मजबूर होना पडता है। यदि भविष्य में इस मार्ग को आगे पौखाल क्षेत्र तक जोड़ा जाता है तो वहां की स्थानीय जनता को दुगड्डा व कोटद्वार के आवागमन में कम दूरी के साथ समय की बचत होने से लाभ मिल सकता है। इस क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त ग्राम पंचायतों का अनुरोध है कि आपदा वाली स्थिति में इसी मार्ग का प्रयोग किया जाता है तो क्यों न इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाये। जनता की मांग है कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राज्य मार्ग का दर्जा मिलना चाहिए जिससे यमकेश्वर विधानसभा विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *