विधान सभा अध्यक्ष ने प्रवर समिति का किया गठन।
देहरादून:–उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक 2024, के आलोक में प्रवर समिति का गठन ऋतु खण्डूडी भूषण, अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने कर दिया है।
उक्त प्रवर समिति में निम्नलिखित माननीय सदस्यों को नामित किया है:
1. श्री विनोद चमोली
2. श्री मुन्ना सिंह चौहान
3. श्री शाहजाद
4. श्री खजान दास
5. श्रीमती ममता राकेश
6. श्री हरीश सिंह धामी
ऋतु खण्डूडी भूषण, अध्यक्ष ,विधानसभा उत्तराखंड, ने विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 2005 के नियम 190(1) के अन्तर्गत श्री प्रेमचंद अग्रवाल, माननीय शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड को समिति का सभापति नियुक्त किया है।