कुम्भकरण की नींद से जागा विपक्ष, मुद्दों को लेकर पंहुचा जनता के बीच।
रिपोर्ट-योगेश चौहान
कोटद्वार:- साडे 4 वर्षों तक कुंभकरण की नींद सोने वाली विपक्ष पार्टी कांग्रेस अब 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए सड़कों पर उतर कर विपक्ष की भूमिका अदा कर रही है कुंभकरण की नींद सोना इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कोटद्वार विधानसभा में साढे 4 वर्षों में भाजपा सरकार में कोटद्वार विधानसभा पूरी तरह विकास की पटरी से उतर कर माफियाओं के चंगुल में जा फंसी है और विकाश के नाम पर कोरी घोषणाओं के अलावा कोटद्वार को कुछ नही मिला। अगर विपक्ष मजबूत होता तो अवश्य ही विकाश को पंख जरूर लगते लेकिन ऐसा नही हुआ।
K
विपक्ष ने अपनी भूमिका भी पूरी तरह संदिग्ध ही रखी और जनता से जुड़ा हुआ कोई भी मुद्दा नही उठाया अगर समय रहते हैं विपक्ष अपनी भूमिका बखूबी निभाता तो आज कोटद्वार विधानसभा खुर्द बुर्द नहीं होती। विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए कांग्रेस पार्टी जनता के दिलों में उतरने के लिए अब विपक्ष की भूमिका अदा करती नजर आ रही है।
जिसमे आज पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कोटद्वार की बदहाल स्थिति को देखते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ रेली निकालकर प्रदर्शन किया जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, सड़कों की बदहाल स्थिति और अन्य मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।