नाराजगी की खबरे काल्पनिक और मनगढंत।
हल्द्वानी: – उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की लम्बे समय से चल रही नाराजगी की चर्चाओं और सीएम पुष्कर धामी के उनके आवास पर जाकर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को मनाए जाने की खबरों पर आज कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने खुद इस पर विराम लगाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी नाराजगी को लेकर व्यक्तिगत या सार्वजनिक रूप से कभी कोई बयान बाजी नहीं की है, पर उनकी नाराजगी की खबरें काल्पनिक और मनगढ़ंत है जिसका कोई आधार नहीं है, मेरी खामोशी को अगर मेरी नाराजगी से जोड़ा जा रहा है तो वह पूरी तरह से गलत है मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सच्चा और समर्पित सिपाही हूं और भारतीय जनता पार्टी उनका अपना परिवार है और परिवार से कोई कभी नाराज नहीं होता है और उनके भाजपा छोड़े जाने की खबरें पूरी तरह से मनगढ़ंत है।
वही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर यशपाल आर्य का कहना है कि हरक सिंह रावत उत्तराखंड के अनुभवी नेताओं में से एक हैं जिन्होंने राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, हरक सिंह रावत एक अनुभवी नेता है और उनको हर विषय पर अच्छी समझ है लेकिन इस तरह के बयानों को सोच समझ कर देना सभी के लिए जरूरी है।