कोटद्वार में सड़कों की बदहाली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कोटद्वार में सड़कों की बदहाली के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
शेयर करें !

रिपोर्ट- योगेश चौहान

कोटद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों की बदहाली के लिए प्रदेश सरकार तथा लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द ही ओवरलोड डंम्पर के द्वारा टूट चुकी सड़कों पुनः डामरीकरण किया जाए की 15 दिन के भीतर सड़कों का पुनः डामरीकरण नही किया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व महापौर हेमलता नेगी के नेतृत्व में मोटाढाक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत सड़कें बदहाल हो गई हैं, सड़कों पर जगह-जगह गहरे गढ्ढे होने से लोग आए दिन दुर्घटनाएं का शिकार हो रहे हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के निष्क्रियता के चलते लोक निर्माण विभाग कुंभकर्णीय नींद से जागने के बाद अब सड़को में पैचिंग का कार्य चल रहा है। सड़को का पुनः निर्माण किया जाना चाहिए था लेकिन सड़को पर टल्ले लगाए जा रहे हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके अथक प्रयास से कोटद्वार विधानसभा में सड़कों का डामरीकरण करवाते हुए सड़कों की दशा को सुधारा गया था। कहा कि क्षेत्रीय विधायक विकास की बजाय खनन करवाने में मशगूल हो रखे है, चैनेलाइजेशन के नाम पर कराये रहे खनन से करोड़ों की लागत से बने पुलों पर ढहने का खतरा मंडराने लगा है।

प्रदर्शन करने वालों में महापौर हेमलता नेगी, जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, महिला जिला अध्यक्ष गीता नेगी, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, शकुंतला चौहान, बीना नेगी, पार्षद अमित नेगी, पूरण चन्द्र, जगदीश मेहरा, मनोज रावत, पपेन्द्र सिंह, गबर सिंह नेगी, कृपाल सिंह नेगी, राजेन्द्र असवाल, सुरेन्द्र सिंह नेगी, यशपाल सिंह नेगी, बृजपाल सिंह नेगी, गुणानंद, बलबीर सिंह रावत, जसवंत सिंह, कुलदीप रावत, संतोष रावत, सोहन सिह रावत आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *