आबकारी विभाग लगातार कच्ची शराब पर कस रहा सिकंजा।
कोटद्वार- कोटद्वार में जहां एक और लगातार अवैध शराब का कारोबार बढ़ रहा है। वहीं आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दे रहे हैं और लगातार आबकारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ अवैध शराब कारोबारियों पर धर पकड़ कर रहे हैं, जिसमें आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर गाड़ी घाट गाड़ी घाट झूला बस्ती में एक मकान में तलाशी ली जिसमें करनैल सिंह नाम के व्यक्ति ने अवैध कच्ची शराब के 212 पाउच और 80 लीटर कच्ची शराब की कैन बरामद की। जिसमें आबकारी विभाग ने अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की। यह करनैल सिंह नाम का व्यक्ति दशकों से कच्ची शराब का कारोबार करता आ रहा है जिसमें लगातार आबकारी विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की जाती रही है।
दबिश टीम में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे।
१-श्री आनंद सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -२ कोटद्वार।
२- श्री हेमराज सिंह चौहान उप आबकारी निरीक्षक कौड़िया चेकपोस्ट कोटद्वार
३-श्री अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र -२ कोटद्वार। ४-श्री मधुर कुमार आबकारी सिपाही क्षेत्र -२ कोटद्वार ५-श्री आशीष नेगी आबकारी सिपाही क्षेत्र २ कोटद्वार ६-प्रमोद कुमार आबकारी सिपाही कौड़िया चेक पोस्ट कोटद्वार।
७-श्री मोहित पवार आबकारी सिपाही क्षेत्र २ कोटद्वार