स्कूल से आ रही दो छात्राओं को टेंपू से टक्कर मारकर भागा ड्राइवर

Read Time:58 Second
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र में एक टेंपू वाले ने स्कूल से आ रही दो लड़कियों को टक्कर मारकर फरार हो गया। झण्डी चौड़ के निवासी राजेन्द्र ने जशोधरपुर पुलिस चौकी में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। तहरीर के अनुसार राजेन्द्र ने ड्राइवर पर आरोप लगाया कि झण्डी चौड़ 12 नम्बर रूट में चलने वाले अज्ञात टेंपू वाले ने स्कूल से आ रही उनकी दोनों बेटियों पीछे से साइकल पर जबरन टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। उनकी दोनों बेटियों पर गंम्भीर चोटे आई है ओर उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट- योगेश चौहान
www.samachar27.com