क्षतिग्रस्त मोटरमार्ग का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
पौड़ी गढ़वाल :- जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज पैठाणी में बीते दिन हुई भारी बारिश से पाबौ-धुमाकोट राष्ट्रीय राजमार्ग तथा पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त स्थल में कटिंग कार्य तेजी से पूर्ण करते हुए दीवार लगाने का कार्य शुरू करें। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग पर भी पुस्ता निर्माण करने के कार्य शिध्र करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आवाजाही करने वालों पर भी विशेष ध्यान रखें तथा सवारी गाड़ियों को एक-एक कर पास करवाये जाय। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी यह भी निर्देशित किया कि पानी निकासी के लिए नालियां बनाना भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने आज पैठाणी- बड़ेथ का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कटिंग का कार्य पूर्ण करें। जिससे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बीते दिनों भारी बारिश के चलते पैठाणी-बड़ेथ मोटर मार्ग का लगभग 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसमे दीवार बनाने की संभावना नही थी। जिसको देखते हुए एनएच पैठाणी-घुमकोट राष्ट्रीय राजमार्ग की कटिंग करने हेतु सम्बन्धित विभाग को अनुमति दी गई है। जिस पर मार्ग की कटिंग पूर्ण किया जा चुका है तथा यातायात के लिए खोल दिया गया है। उन्होने सम्बन्धित लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता व ठेकेदार को निर्देशित किया कि जहां-जहां मार्ग का कटिंग कार्य पूर्ण किया जा चुका है उस स्थान पर जल्द दीवार बनाना सुनिश्चित करें। जिस स्थान पर मार्ग की चौड़ाई कम है उसको भी ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीव्र मोड़ वाले स्थान की कटिंग कर मार्ग को सुगम बनाने के निर्देश दिए। बरसात के सीजन को देखते हुए मलबा हटाने हेतु जेसीबी तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होने मार्ग निर्माण कार्य के दौरान दोंनो छोर पर कार्मिक तैनात कर, सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्य रोक यात्री गाड़ियों की आवाजाही कराये।
इस अवसर पर सहकारिता बैंक अध्यक्ष नरेंद्र रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, एई श्याम लाल गोयल, तहसीलदार चकिसैण मनोहर लाल जुयाल, राजस्व निरीक्षक चकिसैण यसोधानन्द बड़थ्वाल, राजस्व उप निरीक्षक सुनील कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक चंदमोहन, जेई नदीम अहमद सहित अन्य उपस्थित थे।