मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, अधिकारियों को दिए जल्द से जल्द कार्य निपटाने के आदेश

मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, अधिकारियों को दिए जल्द से जल्द कार्य निपटाने के आदेश
शेयर करें !

रिपोर्ट-मुकेश अग्रवाल

लैंसडौन: भक्त दर्शन राजकीय स्नाकोत्तर महाविधालय जयहरीखाल में रविवार को आयोजित लोकार्पण कार्यकर्म में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत ने भैरव गढ़ी पंपिंग योजना और खंड विकास कार्यालय जयहरीखाल के नव निर्मित भवन का विधिवत पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया। भैरव गढ़ी पंपिंग योजना से लैंसडौन विधानसभा के छावनी क्षेत्र लैंसडौन, जयहरीखाल , यमकेश्वर विधान सभा के द्वारिखाल, दुगड्डा, चौबटाखाल विधान सभा क्षेत्र के 75 गांवो के लोगो को लाभ मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जो भी सीखा ,जयहरीखाल से सीखा है उनका जयहरीखाल से भावनात्मक लगाव है ।
भैरव गढ़ी पंपिंग योजना जो कि पूर्व सरकारों द्वारा लंबित रखते हुए लटका दी गई थी। उसके लिए उनकी सरकार द्वारा 33 करोड की धनराशि आवंटित की गई।जिससे समय पर कार्य पूरा हुआ और तीन विधानसभा के 75 गांवों सहित छावनी क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उनके द्वारा भैरव गढ़ी पंपिंग योजना के कार्य को शुरू करने और धन आवंटित करने की घोषणा लैंसडौन में एक कार्यक्रम में 26 अप्रैल 2017 को की गई थी। समय पर धन आवंटित नहीं होता तो पंपिंग योजना 2035 तक लंबित होती। कुछ लोगों द्वारा 50 घोषणाए करके उनके लिए बहुत कम धन आवंटित करते है जिससे योजनाएं लंबित रह जाती है और कार्य पूरा नहीं होता। काम कम हो लेकिन समय पर पूरे हो।
हम घोषणाओं में विश्वास नहीं रखते । उत्तराखंड और देश में एक मात्र टिहरी के पुल जो कि पौने तीन सौ करोड की लागत से बनना है उसके लिए उनकी सरकार ने 88 करोड रुपए एकमुश्त आवंटित किए।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सभी विधायकों और मंत्रियों को कहा गया है कि घोषणाए करवाने से पहले उसकी जानकारी कुछ समय पूर्व उन्हें दे दे।जिससे उसका खाका तैयार करते हुए समय पर कार्य पूरा करवाया जाए।वो बीस साल से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में है । और जिस पार्टी विजन और मुद्दों पर हमने चुनाव लड़ा था। उसके लिए सरकार में आते ही सभी विभागीय अधिकारियों पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया था।
जिसमे से हमने 85% घोषणाए पूर्ण कर दी है। जनता की महत्वकांक्षाएं पूर्ण करना हमारा काम है। सरकार बनाना और बदलना जनता के हाथ में है आपके एक वोट से आज में मुख्यमंत्री हूं। और आपके एक वोट से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है। में यथार्थ की राजनीति करता हूं।जो सही होगा वहीं करता हूं।
अनादर की सोच रखकर काम नहीं करता। विकास की सोच की सोच के साथ कार्यों को अंजाम दे रहा हूं। इस लिए हर कार्य ,योजना के समापन का भी वक़्त होना चाहिए।जो कि हम सबकी जिम्मेदारी है। 130 करोड की आबादी वाले देश में ढाई से तीन करोड सरकारी नौकरी पर कार्यरत लोग है । लोगों को रोजगार के अवसर पैदा करते हुए स्वरोजगार को अपनाते हुए स्थानीय संसाधनों को विकसित करना होगा।सरकारी नौकरी के भरोसे ना बैठकर स्वरोजगार को अपनाए ।
मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 125 कार्य किए जा सकते है।जिसमे खाली खेतो में सोलर फार्मिंग , मुर्गी पालन, चीड़ के रेशे से कपड़ा आदि का कार्य किया जा सकता है।चीड़ की पत्तियों और रेशो से इंडोनेशिया 127 प्रकार के उत्पाद बना रहा है स्वरोजगार को बढ़ावा देते हुए हमने भी एक अक्टूबर को हिमालयन बकरा मीट लॉन्च किया है।उत्तराखंड की अलग पहचान बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा चुकी हैं।
लगवाड खेराशेन में हंस फाउंडेशन की मदद से राष्टीय प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण किया जा रहा है जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।जिससे हमारे राज्य के युवा वर्ग को बेहेतर और अच्छी शिक्षा के लिए प्रदेश से बाहर ना जाने पड़े। ये प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड और देश का एक मात्र संस्थान होगा।जिसमे बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अन्तर्राष्ट्रीय लेवल पर जाएंगे। प्रदेश में 177 आईटीआई,करीब 150 पॉलीटेक्निक संस्थान है जबकि सिंगापुर में सिर्फ एक अाई टी अाई है। बच्चो को बेहतर शिक्षा चाहिए। इस कर्म में जयहरीखाल में आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है । जो कि अद्भुत होगा। जिसमे गरीब और जरूरतमंदो बच्चो को भी आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। खेती को बंदरों से बचाने के लिए दस हजार लोगों को रखा जाएगा। और मार्च तक चार बंदर बाडो का निर्माण किया जा रहा है। जिससे बंदरों को पकड़कर रखा जा सके ।प्रदेश में करीब 30000 बंदर है। जिसमे दो बंदर बाड़े गढ़वाल में और दो कुमाऊ में बनाए जा रहे हैं।एक रूपए में पानी का कनेक्शन देने की योजना लाई गई है जिसने मार्च तक 10 लाख लोगों तक कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश सरकार ने 14 परिवारों को कैनीक्शन देने का लक्ष्य रखा है।जिसमे कनेक्शन, मात्रा और क्वालिटी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। और 44 लीटर प्रति व्यक्ति पानी को 55 लीटर प्रति व्यक्ति किया गया है। सीएम हेल्प लाइन नंबर 1905 जारी किया है जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या को किसी भी भाषा में रिकॉर्ड करवा सकता है। जिसमे अभी तक 30000 शिकायतों के से 65% समस्यायो का शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि पर निदान किया जा चुका है। प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना के तहत 173 अस्पतालों को स्वीकृति दी गई थी जिसमे अब देश के 22000 से अधिक अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवा सकेंगे। जिसमे जिले के अंदर 3 करोड 75 लाख रुपए का इलाज, और जिले के बाहर 16 करोड रूपए का इलाज पिछले एक साल के अंदर मरीजों का किया गया है। उन्होंने पौड़ी जनपद के जिलाधिकारी की तारीफ करते हुए कहा कि इनके द्वारा बहुत ही सराहनीय और विकास रूपी कार्य किया जा रहा है और बेरोजगारों को स्वरोजगार की योजना से जोड़ते हुए प्रदेश हित एम कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक दलीप रावत ने कुछ मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।जिन पर मुख्य मंत्री ने सहमति देते हुए ग्घोष्णा की की।रेवा पंपिंग योजना, जयहरीखाल के कुवेड गाँव में सुरक्षा कार्य, जयहरीखाल रिखणीखाल क्षेत्र में बाड सुरक्षा कार्यों में प्लेन नदी का निर्माण,नैनी डांडा में ऊर्जा निगम कार्यालय, जयहरीखाल में मिनी स्टेडियम अस्ट्रोटेक आधुनिक पद्धतियों से निर्मित, बादियू पेयजल योजना से गांवों को जोड़ने ,रेस्क्यू सेंटर जयहरीखाल में खोलने, डिग्री कॉलेज में बाउंड्री वाल और ऑडिटरियम बनाने की घोषणा की।इस मौके पर हंस फाउंडेशन के कृष्णा द्वारा लगवाड में राज्य कोशल विकास योजना से निरिमत हो रहे राष्टीय प्रशिक्षण संस्थान की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से जनता के बीच रखी। इस मौके पर विधायक महंत दलीप रावत ने मुख्य मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि 2006 में नीलकंठ डोबरियाल ने भैरव गढ़ी पंपिंग योजना के लिए 22 दिनों तक आमरण अनशन किए था। जिसमे कुछ कार्य किया गया लेकिन धन की कमी और पूर्व सर कारो के रवेये से योजना ने दम तोड दिया।जिसमे2012 तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके लिए उनके द्वारा, पूर्व विधायक तीरथ सिंह रावत, पूर्व विधायक विजया बर्थ्वाल ने विधान सभा में समय समय पर योजना के लिए प्रश्न उठाए । जिसमे तत्कालीन सरकार के मुख्य मत्री हरीश रावत ने योजना के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया। जब राज्य में भाजपा की सरकार अाई तो लैंसडौन दौरे के दौरान मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धन आवंटित करने और योजना को जल्द पूर्ण करने की घोषणा उनकी मांग पर की गई थी।जिसमे यमकेश्वर क्षेत्र के 50%, चौंबटाखाल क्षेत्र के 25%, जयहरीखाल क्षेत्र के 25% गांवों सहित छावनी क्षेत्र की जनता को योजना का लाभ मिलेगा। इसी क्रम में नैनीडांडा पंपिंग योजना का कार्य भी पूर्ण करते हुए जनता को समर्पित की गई। इस मौके पर आशा कार्यकर्तयो ने मुख्यमंत्री को हाथ से बना स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेन्द्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, जिलाध्यक्ष भाजपा पोडी गढ़वाल संपत सिंह रावत, राज्यमंत्री दर्जा धारी अत्तर सिंह अस्वाल, दवारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा, जयहरीखाल ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी, मुख्म मंत्री के विशेष कार्याधिकारी पराग मधुकर, एफ आर अाई के अरुण रावत, जिलाधिकारी धिराज सिंह गरब्याल, पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, सीडीओ आशीष भटगई, उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल, अधिक्षन अभियंता सुरेश पाल, अधिशासी अभियंता ई सरिता गुप्ता, खंड विकास अधिकारी रमेश नेगी,सहायक अभियंता ई योगेन्द्र कुमार कटारिया , मण्डल अध्यक्ष किरण बोंठीयाल, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कंडारी, मण्डल अध्यक्ष बृज मोहन सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष राकेश देवरानी, रणवीर सजवान, चंद्रकांत , मुकेश अग्रवाल, दिगम्बर रावत आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *