मुख्यमंत्री हुनर योजना से बेरोजगार युवा पा रहे लाभ स्वरोजगार में महत्वपूर्ण साबित हो रही है योजना
डोईवाला- उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत उद्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रम के द्वारा निशुल्क रूप से युवाओं को विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जा रहे हैं जिसे सीख कर वह अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को सफल बना सके।
इसी को लेकर आज राज्यमंत्री करन बोहरा ने संस्थान का निरीक्षण कर प्रशिक्षण ले रहे युवाओ से फीडबेक लिया,व सरकार की योजना से उन्हें कितना लाभ हुआ इस संबंध में भी वार्ता की व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
डोईवाला में भी द सॉफ्टरोनिकस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगभग 3000 युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया गया है जिसमें काफी युवा अपना स्वरोजगार चला रहे हैं ।
वर्तमान में यहा सिलाई ,बयूटीसीयन, फैसन डिजायिनिग, स्टील बेल्डिंग आदि के कोर्स सिखाये जा रहे है।
वर्तमान में करोना कॉल के बाद जिस तरह से लोगों का रोजगार खत्म हुए उसमें यह योजना बेरोजगारों के लिए 1 मील का पत्थर साबित हो रही है जहां 3 से 6 माह के विभिन्न कोर्सों से बेरोजगार ट्रेनिंग लेकर अपना स्वयं का रोजगार चला पा रहे है।