अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे।
कोटद्वार – अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए हैं।शनिवार को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में तीनों आरोपियों की पेशी के दौरान कोर्ट में आरोप तय किए गए। कोर्ट ने आरोपी पुलकित और अंकित की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में शनिवार को कोटद्वार एडीजे कोर्ट में तीनों आरोपियों पुलकित, अंकित और सौरभ की पेशी हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट में तीनों आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए। वहीं आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं किया और कोर्ट ट्रायल की प्रार्थना की। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 मार्च की तारीख तय कर दी। साथ ही पुलकित और अंकित की जमानत प्रार्थना पत्र की याचिका भी कोर्ट ने खारिज कर दी।
आरोपियों की पेशी के दौरान यूथ कांग्रेस महासचिव रूपेंद्र नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर मौके से हटाया। सितंबर 2022 में वनंत्रा रिजॉर्ट की कर्मी अंकिता भंडारी की हत्या मामले में पुलिस ने पुलकित, सौरभ और अंकित को गिरफ्तार किया था। अंकिता पर किसी वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस के लिए दबाव बनाया जा रहा था। और बाद में नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी गई थी। अब कोर्ट में आरोपियों पर आरोप तय कर दिए गए हैं और मामले में अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।