मतदाताओं का नाम हटाना लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक।

मतदाताओं का नाम हटाना लोकतंत्र के साथ भद्दा मजाक।
शेयर करें !

कोटद्वार:–उत्तराखण्ड स्थानीय निकाय चुनाव मे सरकार द्वारा बडी भारी संख्या में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काटना लोकतंत्र के साथ एक भद्दा मजाक है।
पूर्व राज्यमंत्री,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट जसबीर राणा ने कहा कि पूरे प्रदेश मे मतदाता सूची मे बडी संख्या मे स्थानीय मतदाताओं के नाम गायब है दिनभर मतदाता मतदान सूची में अपना नाम ढूंडने के लिये भटकते रहे लेकिन उनके नाम मतदाता सूची से गायब थे जबकि विगत लोकसभा के चुनाओं मे उनके द्वारा मतदान भी किया गया था।
उन्हौने कहा कि चुन चुन कर मतदाताओं के नाम साजिस के तहत काटे गये है जो लोकतंत्र के लिये ठीक नही है उन्हौने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जब जब भाजपा को अपनी हार नजर आती है तब तब वे इस प्रकार के हथकण्डे अपनाती रहती है चुनाव आयौग को इस बात का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिये।

https://www.facebook.com/share/v/15aSVyfr39/

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *