जीप टैक्सियों में पम्पलेट चस्पा कर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान।

Read Time:1 Minute, 16 Second
सतपुली- थाना सतपुली द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर उप0 निरी0 दीपा शाह के नेतृत्व में महिला हेल्प लाइन 1090/डायल 112 तथा सायबर अपराध और बाल अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
जंहा पर पुलिस टीम द्वारा बसों ,जीप ओर टैक्सीयों में जागरूकता पम्पलेट चस्पा किये गए । साथ ही वाहनों में सफर कर रही सवारियों को भी इस सम्बन्ध मे बताया गया। तथा सभी को सफर के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क पहनने ओर कोविड गाइडलाइन का पालन करने के विषय मे भी सचेत किया गया। तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतु भी जन जागरुक किया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया की पुलिस इस जन जागरूकता अभियान को आगे भी जारी रखेगी।अभियान में का0 देशराज और जगदीश सिंह शामिल रहे।