चोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर प्रधान संगठन में आक्रोश
रिपोर्टर- मुन्ना अंसारी
लालकुआँ: लालकुंआ थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है आए दिन हो रही छोटी बड़ी चोरियों से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनो से क्षेत्र में आए दिन कही ना कही चोरियों की घटनाएं होना आम बात हो गई है हल्दुचौड़, लालकुआं बिंदुखत्ता एवं बरेली रोड पर आए दिन चोरियों से आम जनमानस त्रस्त हो गया है।
हालांकि पुलिस ने कई घटनाओ मे सफलता प्राप्त करते हुए खुलासा भी किया है लेकिन फिर भी चोरी की लगातार हो रही घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है।
ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने चोरियो की घटनाओ पर अंकुश न लगाये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आये दिन हल्दूचौड़ व आसपास के क्षेत्रों मे चोरी की घटनाएं हो रही है कभी घरो मे तो कभी दुकानों में चोरी हो रही है और चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक घटनाओ को अंजाम दे रहे है। यदि जल्द पुलिस ने चोरी की वारदातो पर रोक नही लगाई तो हमें उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे ।
वही एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस चोरी की घटनाओ को लेकर गम्भीर है और रणनीति के तहत काम कर रही है शीघ्र ही लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं पर लगाम लगाई जायेगी।