नव नियुक्त सीईओ शिल्पा ने किया कार्य भार ग्रहण, पूर्व सीईओ रोहित को स्थानांतरण पर दी विदाई
लैंसडौन-छावनी परिषद लैंसडौन की नवनियुक्त मुख्य अधिशाषी अधिकारी शिल्पा ग्वाल ने बुधवार को पदभार संभाल लिया।
इस मौके पर पूर्व सीईओ भूपति रोहित सहित कैंट कर्मियो ने नवनियुक्त सीईओ शिल्पा को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। नवनियुक्त सीईओ शिल्पा ग्वाल इससे पूर्व दिल्ली कैंट बोर्ड में ज्वाइंट सीईओ के पद पर जुलाई 2019 से कार्यरत थी।उन्हें विभागीय स्थानांतरण के बाद कैंट बोर्ड सीईओ की जिम्मेदारी दी गई हैं।
नवनियुक्त सीईओ शिल्पा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की रहने वाली है। जिन्होंने इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट और डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट से लॉ की पढ़ाई भी की है और पूर्व में दिल्ली हाई कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी कार्य कर चुकी हैं।
वहीं नवनियुक्त सीईओ को पूर्व सीईओ भूपति रोहित ने कार्यभार ग्रहण कराया। इसके उपरांत बोर्ड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैंट बोर्ड के पूर्व सीईओ भूपति रोहित को स्थानांतरण पर विदाई दी गई। जिसमे पूर्व सीईओ भूपति रोहित ने कहा कि कैंट बोर्ड के सभी कर्मियो और जनता के सहोयोग से उनके द्वारा लैंसडौन के हित की सोच रखते हुए कार्य किए गए ।
उन्होंने बोर्ड सदस्यों, कैंट कर्मियो , स्वच्छता दूतो, और लैंसडौन वाशियो का आभार जताते हुए कहा कि लैंसडौन वाशियो का प्यार स्नेह सदा याद रहेगा। की उन्हे जनता की सेवा का मौका मिला।
इस मौके पर नवनियुक्त सीईओ शिल्पा ग्वाल ने कहा कि बेहतर से बेहतर कार्य करते हुए छावनी क्षेत्र के विकास की सोच के साथ कार्य करूंगी। रक्षा संपदा महानिदेशक दिल्ली द्वारा 1अक्टूबर को जारी आदेशों में कैंट बोर्ड लैंसडौन के सीईओ की जिम्मेदारी शिल्पा ग्वाल को देते हुए पूर्व सीईओ भूपति रोहित को प्रमोशन पर रक्षा संपदा अधिकारी श्रीनगर ( जम्मू एंड कश्मीर) भेजा गया है। कार्यक्रम का संचालन कार्यालय अधीक्षक अनिल बौंठीयाल ने किया। इस मौके पर कैंट बोर्ड के ए इ एस वी एस राणा, छावनी परिषद चिकित्सालय की आरएमओ डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ संदीपन हलधर, कैंट विधालय के प्रधानाचार्य भूपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार, स्वछता सहायक शरीक कुरैशी, देवेन्द्र सिंह, स्टोर कीपर विजय चौहान, विनीता जखमोला , रमेश बूढ़ाकोटी सहित सभी कैंट कर्मी मौजूद रहे।