श्रमिक की मौत पर नाबालिक बच्चों को मिलेगा 15सौ रुपये महीना- हरक सिंह रावत
कोटद्वार: प्रदेश के वन पर्यावरण एवं श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने आज कोटद्वार पँहुच कर अटल पोषण योजना का शुभारम्भ किया।
अटल पोषण योजना का लाभ उनको मिलेगा जिन श्रमिको की मौत हो चुकी है और बच्चे नाबालिक है उनको श्रम विभाग की ओर से 18 वर्ष की आयु तक अटल पोषण योजना के रूप में पन्द्रह सौ रुपये प्रत्येक महीना दिया जाएगा।
जिसमे आज श्रम मंत्री ने ऐसे दो नाबालिक बच्चे जिनके श्रमिक माता पिता की मृत्यु हो चुकी है उनको योजना से लाभान्वित करते हुए अटल पोषण योजना का शुभारम्भ किया।
श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर श्रमिक के आश्रित को 2.10 लाख रुपये श्रम विभाग की और से दिए जाते है।
जिन 650 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया उनको भी पांच हजार रुपये प्रत्येक महिला के बैंक खाते में डालने के लिए श्रम विभाग ने काम सुरु कर दिया है।